तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।
रखड़ी भी पैर आई झूमर भी पैर आई।में तो कर आई सोलह श्रृंगार,छमा छम नाचूंगी।तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।
हरवा भी पैर आई नथनी भी पैर आई।में तो कर आई सोलह श्रृंगार,छमा छम नाचूंगी।तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।
चुडलो भी पैर आई घड़ियां भी पैर आई।में तो कर आई सोलह श्रृंगार,छमा छम नाचूंगी।तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।
पायल भी पैर आई बिछुवा भी पैर आई।में तो कर आई सोलह श्रृंगार,छमा छम नाचूंगी।तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।
तगड़ी भी पैर आई बाजूबंद भी पैर आई।में तो कर आई सोलह श्रृंगार,छमा छम नाचूंगी।तू तो चिंमटो बजा रे भोलानाथ छमा छम नाचूंगी।