Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya ban gayi thanedar bhagat sab Bane sipahi,मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे,durga bhajan

मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

मैया के माथे टीका सोहे, सिंदूर अजब बहार , भगत के हाथ में ढोलक चिमटा हो रही जय जय कार। मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

कान मैया के कुंडल सोहे नथिया की अजब बहार। भगत के हाथ में ढोलक चिमटा हो रही जय जयकार।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

गले मैया के हरवा सोहे माला की अजब बहार ।भगत के हाथ में ढोलक चिमटा हो रही जय जयकार।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

अंग मैया के लहंगा चोली चुनर की अजब बहार। भगत की हाथ में ढोलक चिमटा हो रही जय जयकार।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।मैया बन गई थानेदार भगत सब बने सिपाही रे।

Leave a comment