Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Krishna pyare murli wale radhe radhe hum to pukare,कृष्णा प्यारे मुरली वाले राधे राधे हम तो पुकारे,krishna bhajan

कृष्णा प्यारे मुरली वाले राधे राधे हम तो पुकारे,

कृष्णा प्यारे मुरली वाले राधे राधे हम तो पुकारे,
आके मुरली की धुन सुना दो गोपियों जैसे राह निहारें,
द्वारकाधीश ओ नन्द के लाला तुझ बिन सूना यमुना किनारा,
वृन्दावन की गलियों में आओ फिर से दोबारा,
राधे कृष्णा ना कोई तुमसा प्यारा,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे।



कृष्णा मेरे मुरली बजाओ,
अपनी धुन पे सब को नचाओ,
राधे बिन श्याम अधूरा लागे,
संग में अपने राधा को भी लाओ,
मीरा जैसे हम हुए आपके आपके बिना है कौन हमारा,
वृन्दावन की गलियों में आओ फिर से दोबारा,
राधे कृष्णा ना कोई तुमसा प्यारा,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे।

यशोदा मैया की आँख के तारे,
देवकी नंदन श्याम दुलारे,
हम तो मोहन तुझको समर्पण,
तुम भी श्याम हो जाओ हमारे,
ढूँढू तुझको ब्रिज गलियों में ह्रदय ने बस तुम्हे पुकारा,
वृन्दावन की गलियों में आओ फिर से दोबारा,
राधे कृष्णा ना कोई तुमसा प्यारा,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे,
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे राधे।

Leave a comment