Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole kas ke pakad lo hath chuday to chudaya nahi jaay,भोले कस के पकड़ लो हाथछुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,shiv bhajan

भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,

भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये…..



जब तक ये जीवन मेरा,
भोले ना बदले,
बदलने से पहले मेरे,
तन से प्राण निकले,
मेरे सर पर रखदो हाथ,
हटाऊं तू हटाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……



समय ना निकालू जो मैं,
तेरी बंदगी का,
आखिर दिन हो भोले,
मेरी जिन्दगी का,
मेरे दिल पर लिख तेरा नाम,
मिटाऊं तो मिटाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……



तमन्ना है मिलने की,
मिलने के बाद भी,
साथ रहना चाहता हूं,
मरने के बाद भी,
ये दिल किसी और के साथ,
लगाऊं तो लगाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……



तूने हर कदम पे,
मेरा साथ दिया है,
साथ दिया है,
मेरा नाम किया है,
तूने इतना दिया मुझको,
चुकाऊं तो चुकाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
भोले मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……

भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये…..

Leave a comment