खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है। मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
हाल बुरे थे फिर 1 दिन में इनकी शरण में आया।काबिल नही था फिर भी सेठ ने भर भर प्यार लुटाया। श्याम सहारा हारों का भक्तों की हरता पीड़ है।मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है। मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
ना भावे अब दौलत शोहरत ना ही कोई खजाना। दिल है चाहे लगा रहे बस खाटू आना-जाना।इस दिल में जो बस्ती है वो श्याम तेरी तस्वीर है।मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है। मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
मान मिला सम्मान मिला दातरी की भक्ति से।सब भक्तों का प्यार मिला एक नाम मिला भक्ति से।दुनियादारी की फिकर नहीं बस श्याम कृपा की नित है।मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है। मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
हारे का है श्याम सहारा बात ये जब तू मानेगा।हारे हुवे का साथ ये देगा श्याम ही तुझे सांवरेगा।बात समझ ले मुरख प्राणी बात बड़ी गंभीर है।मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।
खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है। मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है।