Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Janam Janam se daas me balaji tumhara,जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा, balaji bhajan

जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा

(तर्ज-जनम जनम साथ है तुम्हारा हमारा )



जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा – २ जब-जब मेने तुम्हे पुकारा, तुमने दिया सहारा,

भक्ति करू मै आपकी, माँ अंजनी के प्यारे, झांकी निहारु आपकी, मै तो साँझ सवेरे, आपकी सेवा से बाला, चलता मेरा गुजारा।
जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा – २ जब-जब मेने तुम्हे पुकारा, तुमने दिया सहारा,



तुम वीरो के वीर हो, शिव अवतार तुम ही हो, दिन दुखी के वीरबली, पालनहार तुम्ही हो, भवसागर से भक्त जनो को, तुमने पार उतारा।
जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा – २ जब-जब मेने तुम्हे पुकारा, तुमने दिया सहारा,

अब राजू की और भी, करदो एक इशारा, हो जाए खुश हाल, ये दुःख संकट का मारा, राजू बिना अब रैना कटते, ले के नाम तुम्हारा ।
जनम-जनम से दास मै बालाजी तुम्हारा – २ जब-जब मेने तुम्हे पुकारा, तुमने दिया सहारा,

Leave a comment