Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radhe radhe japle re ghanshyam chale aayenge,राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,radha rani bhajan

राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,

राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,
श्याम चले आयेंगे घनश्याम चले आयेंगे,
राधा के श्याम चले आयेंगे…….



राधा बिन संसार में नाम है आधा श्याम का,
राधा जप के बिन रे मन नाम न ले आराम का,
राधा गुण जो गायेगा मोहन उसे मिल जायेगा,
श्याम जू के जप से फिर माता के करतव से,
सूरा के श्याम चले आयेंगे,
राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,
श्याम चले आयेंगे घनश्याम चले आयेंगे,
राधा के श्याम चले आयेंगे…….



कोशिश कर के देख लें राधा बिन न आयेंगे,
टेर ले एक बार राधा कान्हा दौड़े आएंगे,
प्यारे राधा को खुला माता को झूला झुला,
राधा की भक्ति से फिर माता की शक्ति से,
मीरा के श्याम चले आयेंगे,
राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,
श्याम चले आयेंगे घनश्याम चले आयेंगे,
राधा के श्याम चले आयेंगे…….



ब्रज मण्डल की भूमि पर राधा राधा बोल ले,
राजेन्द्र धोखा खा न तू अंतर के पट खोल ले,
राधा जू के दर पे जा विनती अपनी तू सुना,
राधा के सुमिरन से फिर माता के दर्शन से,
दीनो के श्याम चले आयेंगे,
राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,
श्याम चले आयेंगे घनश्याम चले आयेंगे,
राधा के श्याम चले आयेंगे…….

राधे राधे जपले रे घनश्याम चले आयेंगे,
श्याम चले आयेंगे घनश्याम चले आयेंगे,
राधा के श्याम चले आयेंगे…….

Leave a comment