नैना लड़े मुरलिया वाले से
मैं वृन्दावन को जाऊँ ।
क्यो तू वृन्दावन को जावे
आज मोहे तू साच बताय दे
तेरो क्या खसम लगे बनवारी रे
मैं तो वृन्दावन को जाऊँ ।।नैना लड़े मुरलिया वाले से मैं वृन्दावन को जाऊँ ।
क्यों तू मुझसे ये सब पूछे
तेरे भेजे में नही आवे
वासे मेरी जन्म जन्म की यारी है ।।नैना लड़े मुरलिया वाले से
मैं वृन्दावन को जाऊँ ।
गौर निताई एक बात बताय दे
यशोमति काहे पल्ले बांधे
जाकी मति गयी है मारी रे ।।नैना लड़े मुरलिया वाले से मैं वृन्दावन को जाऊँ ।
तुको सगरे पागल बतावे
पगलों का सरताज बतावे
अरि मैं तो तेरे फेर में आ गयी रे ।नैना लड़े मुरलिया वाले से
मैं वृन्दावन को जाऊँ ।