Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mujhe beta kahke bulaya kyo nahi,मुझे बेटा कह के बुलाया क्यों नहीं,shyam bhajan

मुझे बेटा कह के, बुलाया क्यों नहीं ,

नज़रे मिला के, नजरें चुराना,
राह दिखा के, मुझे छोड़ जाना,
क्या झूठ था तेरा, दर पे बुलाना,
रोता है दिल और, हँसता ज़माना,


खाटू वाले सर पे, हाथ फिराया क्यों नहीं,
मुझे बेटा कहकर, बुलाया क्यों नहीं,
गले से लगा के, फिर हँसाया क्यों नहीं,
मुझे बेटा कह के, बुलाया क्यों नहीं ,
खाटू वाले सर पे, हाथ फिराया क्यों नही।



कोई नहीं मेरा यहाँ,
मैं बेसहारा हूँ, ओ मेरे श्याम,
दिल में बसी, सूरत तेरी ही,
रहता है लब पे मेरे,
तेरा ही नाम,
बेबस हुआ है, तेरा दीवाना,
ऐसे ना मुझको, तू तड़पाना,
खाटू वाले सर पे,
हाथ फिराया क्यों नही।



साथी भी तू, सहारा भी तू,
तू ना सुने तो मैं किससे कहूं,
किस्मत मेरी रूठी हुई,
तू ही बता मैं कैसे, दुखड़े सहूँ,
कहीं गिर ना जाऊं, इतना सता ना,
हुई जो खताएं, उनको भुलाना,
खाटू वाले सर पे,
हाथ फिराया क्यों नही।



मुझमे नहीं, अब सबर,
कर दो बाबा, मुझपे नज़र,
मुरझा हुआ, जीवन मेरा,
कैसे हुआ है बाबा, तू बेख़बर,
हारा हुआ हूँ, मुझको जिताना,
सूरज के जैसे, रौशनी दिखाना,
खाटू वाले सर पे,
हाथ फिराया क्यों नही।


खाटू वाले सर पे, हाथ फिराया क्यों नहीं,
मुझे बेटा कहकर, बुलाया क्यों नहीं,
गले से लगा के, फिर हँसाया क्यों नहीं,
मुझे बेटा कह के, बुलाया क्यों नहीं ,
खाटू वाले सर पे, हाथ फिराया क्यों नही।

Leave a comment