Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere bik gaye madan gopala bhakto ki bhakti me,मेरे बिक गये मदन गोपाला भक्तो के भक्ति मे ,krishna bhajan

मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,

मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,
भक्तो की भक्ति में
संतो की शक्ति में।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,



पीताम्बर भी बिक गया,
कम्बली भी बिक गई ,
बिक गया मुकुट भी साथ
भक्तो के भक्ति में ।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,



कुंडल भी बिक गये ,
कंगन भी बिक गया ,
बिक गई पायल भी साथ
भक्तो के भक्ति में ।।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,



बंसी भी बिक गई ,
माखन भी बिक गया ,
बिक गई तेड़ी -मेढी चाल
भक्तो के भक्ति में ।।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,



गईया भी बिक गई
ग्वाले भी बिक गये
बिक गई राधा जी महान
भक्तो के भक्ति में ।।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,



नंदलाल का सब कुछ बिक गया,
अरे भक्त तो हो गये मालामाल
इनकी भक्ति में ।।मेरे बिक गये मदन गोपाला
भक्तो के भक्ति मे ,

Leave a comment