Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jo likha nahi takdiro me jo Racha nahi tasbiro me,जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में,shyam bhajan

जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में।

जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में। वह सब कुछ कर देने वाला, मेरा बाबा खाटू वाला।

सब कुछ संभव कर देता है नीले का असवारीनीले का असवारी। भक्तों को मनचाहा देता ऐसा है दातारी।ऐसा है दातारी। जो कोई नहीं कर पाता है, जो कभी नहीं हो पाता है, वह सब कुछ कर देने वाला मेरा बाबा खाटू वाला।

जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में। वह सब कुछ कर देने वाला, मेरा बाबा खाटू वाला।

जो भी इस की शरण में आया वह तो कभी ना हारे। वह तो कभी ना हारे। लखदातारी अपने भगत का करता वारे न्यारे।करता वारे न्यारे। जब कोई भी होता साथ नहीं, जब किसी के बस की बात नहीं।वह सब कुछ कर देने वाला मेरा बाबा खाटू वाला।

जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में। वह सब कुछ कर देने वाला, मेरा बाबा खाटू वाला।

अनहोनी को होनी कर दे ऐसा देव निराला। ऐसा देव निराला। चोखानी की बिगड़ी बनाता बाबा है दिलवाला, बाबा है दिलवाला हो चाहे जितनी कोई कमी, वो लक्खा को ना मिले कहीं,वह सब कुछ कर देने वाला मेरा बाबा खाटू वाला।

जो लिखा नहीं तकदीरों में, जो रचा नहीं तस्वीरों में। वह सब कुछ कर देने वाला, मेरा बाबा खाटू वाला।

Leave a comment