Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jhukta hai sara sansar balaji tere charno me,झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,balaji bhajan

झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,

झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,
बालाजी तेरे चरणों में, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।



तुम शिव के अवतार निराले,
पवन पुत्र अंजनिया के प्यारे,
देव करे जय जयकार, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।



दुख सुख सारे तू ही संवारता,
भागो का तू भाग्य विधाता,
खुशियों से भरे भंडार, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।



रामचंद्र का सेवक प्यारा,
सीता मां का राज दुलारा,
झूलती है सारी सरकार, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।



महाभारत की हुयी लड़ाई,
अर्जुन की झड़ी लहराई,
भक्तों का करे कल्याण, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।

झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बालाजी तेरे चरणों में,
बालाजी तेरे चरणों में, बालाजी तेरे चरणों में,
झुकता सारा संसार बाला जी तेरे चरणो में।

Leave a comment