Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Hamara sawla sarkar Hume kis baat ki chinta,हमारा सांवला सरकार हमें किस बात की चिन्ता,krishna bhajan

हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता

हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।





हमें न लोक की चिन्ता, न परलोक की चिन्ता।।
शरण जब हो गये तेरी, हमें किस बात की चिंता।हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।

ना चाहेंगे कभी कुछ हम, तेरे प्रेमी हो गये है हम।
तेरी वस्तु तुझे दे दी, हमें किस बात की चिन्ता ।हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।





करेंगे हम न कुछ भी अब, करोगे आप ही चिन्ता।।
हमें न मोक्ष की चिन्ता, हमें न लोक की चिन्ता ।हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।


तुम्हें प्रणाम करता हूं, तेरा गुणगान करता हूं।
कृपा ऐसी तुम्हारी हो, न होने दे मुझे चिन्ता ।हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।



कहोगे जो करेंगे हम, करें न बाद की चिन्ता।।
हमारा कारण रत कृपाल, हमें किस बात की चिन्ता ।हमारा सांवला सरकार, हमें किस बात की चिन्ता।हमारा बांकेबिहारी लाल, हमें किस बात की चिन्ता।।

Leave a comment