Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Dahi bechan ko radha chali kanhaiya ji ko pyari lagi,दही बेचन को राधा चली कन्हैया जी को प्यारी लगी,radha rani bhajan

दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी

दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी ॥



गोरे-गोरे मुखडे पे लाल-लाल बिंदीया उपर से माँग सजी, कन्हैया जी को प्यारी लगी ।दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी।

गोरे-गोरे हाथों में हरी-हरी चुडीया, उपर से मेहँदी रची, कन्हैया जी को प्यारी लगी ।दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी।



गोरे-गोरे पावो में छोटी-छोटी बिछीया। उपर से पायल बजी, कन्हैया जी को प्यारी लगी ॥दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी।

गोरे गोरे मुख पर लाल-लाल बिंदिया, ऊपर से माँग भरी, कन्हैया जी को अच्छी लगी।दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी।



गोरे-गोरे हाथों में हरी-हरे चुड़ियाँ,
ऊपर से मेहंदी लगी, कन्हैया जी को अच्छी लगी।



गोरे-गोरे तन पर नीली नीली साड़ी,
ऊपर से चुनरी सजी, कन्हैया जी को अच्छी लगी।



गोरे-गोरे पाँवों में बजनी सी पायल,
ऊपर से महावर लगी, कन्हैया जी को अच्छी लगी।दही बेचन को राधा चली, कन्हैया जी को प्यारी लगी

Leave a comment