तर्ज, छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
कर दे कृपा की मुझ पर नजर सांवरे। यूं ही आता रहूं तेरे दर सांवरे। प्यार तेरा यूं ही मुझको मिलता रहे। तेरा पाता रहूं मैं दरस सांवरे।
खाटू में है तेरा मंदिर न्यारा प्रभु। तेरे भक्तों को लगता है प्यारा प्रभु। जो भी आया है तेरे दर पर प्रभु। तूने जीवन उसका है संवारा प्रभू। सुन ले विनती को मेरी मेरे सांवरे। तेरा करता रहूं मैं भजन सांवरे।
कर दे कृपा की मुझ पर नजर सांवरे। यूं ही आता रहूं तेरे दर सांवरे। प्यार तेरा यूं ही मुझको मिलता रहे। तेरा पाता रहूं मैं दरस सांवरे।
जिंदगी में हूं ठोकर खाया बहुत। और अपनों का हूं में सताया बहुत। कहते हैं हारे का साथी तुमको प्रभु। तेरी महिमा को सुनकर आया बहुत। मेरी नैया को भी पार कर दे प्रभु। मैं भी आया हूं तेरी शरण सांवरे।
कर दे कृपा की मुझ पर नजर सांवरे। यूं ही आता रहूं तेरे दर सांवरे। प्यार तेरा यूं ही मुझको मिलता रहे। तेरा पाता रहूं मैं दरस सांवरे।
तेरे चरणों में आनंद की गिनती नहीं।मुझको रखना तुम अपनी शरण सांवरे।मुझको रखना तुम अपनी शरण सांवरे। जोड़कर हाथ तुमसे यह कहता प्रभु। मेरी गलती को करना क्षमा सांवरे। तेरे गाए भजन खुश होकर मगन। तेरे चरणों में बीते उम्र सांवरे।
कर दे कृपा की मुझ पर नजर सांवरे। यूं ही आता रहूं तेरे दर सांवरे। प्यार तेरा यूं ही मुझको मिलता रहे। तेरा पाता रहूं मैं दरस सांवरे।