बन्ना मेरा पूछे के बन्नी मेरी कैसी।
मम्मी मेरी पूछे की सासुल तेरी कैसी, दरवाजे पे बैठी चबूतरे जैसी ।बन्ना मेरा पूछे के बन्नी मेरी कैसी।
भाभी मेरी पूछे की जिठनी तेरी कैसी। छज्जे छज्जे डोले बंदरिया जैसी। बन्ना मेरा पूछे के बन्नी मेरी कैसी।
बहना मेरी पूछे कि ननदी तेरी कैसी। घर-घर घूमे नागिनिया जैसी।बन्ना मेरा पूछे के बन्नी मेरी कैसी।
भैया मेरे पूछें के देवरा तेरे कैसे। गली गली घूमें आवारा जैसे। बन्ना मेरा पूछे के बन्नी मेरी कैसी।