Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji darsh dikha de me tera ho liya,बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया,balaji bhajan

बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया

बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।हो में तेरा हो लिया,में तेरा हो लिया।बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।

हो मेरे मन मंदिर में आइए, मेरा सूतया हंस जगाइए। दुविधा ने दूर भगाएये माया ने मोह लिया।हो में तेरा हो लिया,में तेरा हो लिया।बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।

मैंने संकट घणा सतावे दिन रात नींद ना आवे। दुखिया की धीर बंधाईये, जग बहुत में झो लिया।हो में तेरा हो लिया,में तेरा हो लिया।बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।

मैंने लिया फकीरी बाना, मने दुनिया मारे ताना। ताने से क्या घबराना दीवाना हो लिया। हो में तेरा हो लिया,में तेरा हो लिया।बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।

तने सीताराम मनावे, मुंशीराम तेरे गुण गावे। चरणों में ध्यान लगावे, तूं सारे टोह लिया।हो में तेरा हो लिया,में तेरा हो लिया।बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया।

Leave a comment