Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bajrangi hanuman dwar tere aaye,बजरंगी हनुमान द्वार तेरे आए,balaji bhajan

बजरंगी हनुमान द्वार तेरे आए

तर्ज, सज रही गली तेरी अम्मा

द्वार तेरे आए दरस तेरा पाए। बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए।

द्वार तेरे आए दरस तेरा पाए।द्वार तेरे आए दरस तेरा पाए। विनती करो स्वीकार,द्वार तेरे आए।बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए।

बाबा तेरी महिमा का नहीं कोई पार। पूजा तेरी करता है सब संसार। भक्तों का कर दे बेड़ा पार, द्वार तेरे आए।बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए।

पापों का संघार करें करे भक्तों का उद्धार।जो गाता है महिमा तेरी उसका तूं रखवार।करते है विनती हजार,द्वार तेरे आए।बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए।

पल में सुनते बाबा अपने भक्तों की पुकार। भूत प्रेत से पीछा छूटे आए जो भी द्वार। भक्त करता तेरी जय जयकार द्वार तेरे आए।बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए।

Leave a comment