Categories
श्याम भजन लिरिक्स

O sawre teri yaad aa rahi hai,ओ सांवरे तेरी याद आ रही है,shyam bhajan

ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

दुनिया से सुना है तु हारे का सहारा है। मैं हार गया जग से मैंने तुझको पुकारा है तिल तिल करके सांवरे मुझको सता रही है।ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

हारा हूं मैं बाबा मुझे तेरा सहारा है। जीतूंगा में 1 दिन विश्वास हमारा है। पल-पल करके सांवरे दिल को जला रही है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

कब तक रखोगे श्याम चरणों से दूर मुझको। कहता है संजीव यह खाटू बुला ले मुझको। मुझको मेरे सांवरिया तेरी यादें रुला रही है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।

Leave a comment