Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mujhe jinda tu rahne de tujhe apna banane Tak,मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक,shyam bhajan

मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक

तर्ज,एक प्यार का नगमा

मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

इस तेरे दीवाने की इतनी सी तमन्ना है। सबका बनकर देखा अब तेरा बनना है। मेरी सांसे चलती रहे तेरा बन जाने तक।बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

यह प्यार नहीं प्यारे यह तो पागलपन है। जिसको नहीं देखा कभी उससे अपनापन है। बंद हो जाए ना अखियां तेरे सामने आने तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

गर देना ही चाहते हो थोड़ी कृपा तुम्हारी दे। जब तक ना मिलूं तुमसे थोड़ी सांसे उधारी दे। आंसू रहे अंखियों में तेरे सामने किनारे तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

मुझे जिंदा तूं रहने दे तुझे अपना बनाने तक। बस एक बार मिल लेना तु, मेरे शमशान जाने तक।

Leave a comment