Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jabse baba ki kripa huyi jeewan me khushiya aayi hai,जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है,shyam bhajan

जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।

जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।जीवन में खुशियां आई है।जीवन में खुशियां आई है।जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।

मौसम अब आ गया है सुख का। छट गया बादल सारा दुख का। मुझ पर खाटू वाले ने तो अपनी रहमत बरसाई है।जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।

मेरी बदल गई देखो किस्मत। मुझे श्याम की मिल गई है चौखट। मेरे मन को बड़ा आराम मिला जब से यह चौखट पाई है। जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।

कहीं और ना अब मैं जाऊंगी। यही सारा जीवन विताऊंगी। मैंने सब कुछ श्याम को मान लिया सारी ही दुनिया भुलाई है। जबसे बाबा की कृपा हुई जीवन में खुशियां आई है।

Leave a comment