Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba teri nagri ka bada sundar najara hai,बाबा तेरी नगरी काबड़ा सुंदर नजारा है,shyam bhajan

बाबा तेरी नगरी का
बड़ा सुंदर नजारा है



तर्ज :- बाबुल का ये घर…

बाबा तेरी नगरी का
बड़ा सुंदर नजारा है
चंदा सा मुखड़ा तेरा
हमे लागे बड़ा प्यारा है ॥



दरबार की तेरे व
शोभा निराली है
आता है जो दर पे
नहीं मुड़ता वो खाली है
लाखों की किस्मत को
बाबा तुमने सँवारा है
चंदा सा मुखड़ा तेर हमे लागे बड़ा प्यारा है ॥



स्वार्थ की दुनियां में
टुटा हर सपना है
एक तू ही है मात-पिता
तू ही मेरा अपना है
मेरे जीवन की बगियाँ को
तुमने ही निखारा है
चंदा सा मुखड़ा तेरा हमे लागे बड़ा प्यारा है ॥




तेरे खाटू में बस जाऊं
यही दिल की तमन्ना है
तेरी सांवली सूरत का
हर एक दिल दीवाना है
“नारायण” का दुनियां में
एक तू ही सहारा है
चंदा सा मुखड़ा तेरा हमे लागे बड़ा प्यारा है ॥

बाबा तेरी नगरी का
बड़ा सुंदर नजारा है
चंदा सा मुखड़ा तेरा
हमे लागे बड़ा प्यारा है ॥

Leave a comment