Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Prem se bulao shyam aayenge,प्रेम से बुलाओ श्याम आएंगे,shyam bhajan

प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,

लाखों में किसी एक,
को चुनते हैं,
अंदर की आवाज को,
सुनते हैं,
इक बार कर,
एतबार कर,
इक बार कर,
एतबार कर,
ना यूँ जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन लौट ना आएंगे,
प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।
खाटू धाम कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।



प्रबल प्रेम के,
पाले पढ़ कर,
प्रभु को नियम,
बदलते देखा,
अपना मान भले टल जाए,
पर भक्त का मान,
ना टलते देखा,
प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।



दिल के मोबाइल से हमने,
की जब से श्याम को कौल,
हैल्लो की उधर से,
आवाज आ गई,
पहले तो नेटवर्क नहीं,
मिल पाया,
फिर कवरेज से बाहर,
है बतलाया,
हार गए हम तो,
ट्राई कर कर के,
तब जाके एक,
वोईस मेसेज आया,
करो ना चिंता मैंने सब,
देख ली है मिस कौल,
हल्लो की उधर से,
आवाज आ गई,
प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।



दुसरे दिन मेसेज एक आया,
व्हात्ट्स अप्प का नंबर,
जिसमे पाया,
उसको सेव किया जब,
फोन बुक में,
डीपी में श्याम,
मुस्काया,
डिलीट श्याम ने मारे,
कष्टों के नंबर आल,
सेफ हों, उधर से,
आवाज आ गई,
प्रेम से बुलाओ,
श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।

Leave a comment