खाटू नगरी खूब सजी है, स्वर्ग भी लागे फीका जी,
जहाँ भी देखो गजब नजारा, जहाँ भी देखो गजब नजारा,
थाल बजाओ रे जन्मदिन आया रे,
जन्मदिन आया रें मेरे श्याम धणी का, नाचो गाओ रे, जन्मदिन आया रे ।।
अंबर से फूलों की वर्षा, होती है सरकार पे, गज़रो में क्या जंचता बाबा, गज़रो में क्या जंचता बाबा, इतर लगाओ रे, जन्मदिन आया रे, जन्मदिन आया रें मेरे श्याम धणी का, नाचो गाओ रे, जन्मदिन आया रे ।।
भक्तों का मन झूम रहा है, ऐसा शुभ दिन आया जी,
‘चोखानी’ संग मिलकर मीठा ‘तान्या’ के संग मिलकर मीठा, भजन सुनाओ रे, जन्मदिन आया रे, जन्मदिन आया रें मेरे श्याम धणी का, नाचो गाओ रे, जन्मदिन आया रे ।।
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का, नाचो गाओ रे, जन्मदिन आया रे, मोरवी माँ के प्यारे ललन का, मोरवी माँ के प्यारे ललन का, लाड़ लड़ाओ रे, जन्मदिन आया रे ।।