Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dulha Bane hai baba khatu ki nagri me,दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में,shyam bhajan

दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

ए दुनिया वालो आओ खाटू की नगरी में। खुशियों की लहर जागी है एक गली गली में। और झूम झूम के सब यह कहते हैं मस्ती में। दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

जो मांगोगे मिलेगा अर्जी लगा कर देखो। एक बार सांवरे के दरपे तो आकर देखो। किस्मत वाले हैं वह जो शरण में इनकी आए।दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

गिरते हुए प्राणी को बाबा संभालते हैं।सच्चा दर है इनका संकट काटते हैं। एक बार आ जाओ तुम खाटू के मंदिर में।दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

दीवाना आओ देखो क्या धूम मच रही है। मेरे खाटू श्याम जैसा दाता कोई नहीं है। और देखो इस खुशी में महफिल सजी हुई है।दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

कृपा है जो तुम्हारी इस को बनाए रखना। श्रेया श्रद्धा को बाबा सेवक बनाए रखना। हर ग्यारस को बाबा खाटू बुलाते रहना। दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

ए दुनिया वालो आओ खाटू की नगरी में। खुशियों की लहर जागी है एक गली गली में। और झूम झूम के सब यह कहते हैं मस्ती में। दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में।

Leave a comment