Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bata de Hume shyam jabtak ye tarsenge Naina humare,बता दे हमें श्याम कब तक ये तरसेंगें नैना हमारे,shyam bhajan

बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,

बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे।



बोलो लाज बचाने वाले की जय हो,
बोलो पल पल रक्षा करने वाले की जय हो।



क्यूं बैठा है पर्दे में जाकर,
जरा देख ले हाल आकर,
क्यूं बैठा है पर्दे में जाकर,
जरा देख ले हाल आकर,
वफ़ा में मेरे क्या कमी है,
जरा देख ले मुस्कुरा कर,
है जख्मों से ये चाक दामन,
तो ऐसे में किसको पुकारें,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे।



हारे के सहारे की जय हो,
हारे के सहारे की जय हो।



कसम है मेरी श्याम तुमको,
पड़ेगा तुझे आज आना,
ना पाऊंगा तब तक मैं धीरज,
बस हूं दर्शनों का दीवाना,
अभी पार रस्ते किये हैं,
वो मैंने परीक्षा के सारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे।



बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगें नैना हमारे,
हमीं से है ये बेरुखी क्यूं,
हैं बाकी सभी तुमको प्यारे।

Leave a comment