मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला।
चार बजे ये पंडित आये, फूल धुप दीप से आरती उत्तारे।
माँगे अन्ना धन के भंडार भोला यूं बोला।।
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला।
पांच बजे वो बुढ़िया आये, जल चढ़ाएं दो फूल चढ़ाए।
माँगे सुखी परिवार भोला यूं बोला।।मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला।
छह बजे वो बुड्ढा आये, जल चढ़ाएं
दो फूल चढ़ाए ,और मांगे गांजा भांग भोला यूं बोला।
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला ।।
सात बजे वो बहुअर आये।
दो फूल बेल पत्र और एक लोटा जल चढ़ाए।
वो तो गोदी में मांगे लाल भोला यूं बोला
वो तो गोदी में मांगे लाल भोला यूं बोला
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला ।।
आठ बजे वो लड़की आये। जल चढ़ाएं
फूल पान चढ़ावे। वो तो मांगे
सुन्दर सा भरतार भोला यूं बोला।
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला ।।
नौ बजे वो लड़का आये।
फूल लोटा जल चढ़ाये ।मांगे सुंदर नार भोला यूं बोला।मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला।
दश बजे वो वाको पोतो आये ।
पांच रुपैया मुझपे चढ़ाये।
वो तो होना चाहे पास भोला यूं बोला।
भोला यूं बोला भोला यूं बोला
वो तो होना चाहे पास भोला यूं बोला
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला ।।
सांझ भये मेरे भक्त आये
ढोलक मजीरा संग में लावे
वो तो भजन सुनावे सारी रात सुनावे
वो तो भजन सुनावे सारी रात सुनावे
मुझे दुखी करे संसार भोला यूं बोला ।।