मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया हर गुल में तू गुलशन में है तू
मा बहारो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया फूलो में तू और कलियो में तू
मैया खुश्बू में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया गंगा में तू और जमुना में तू
मैया लहरो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया चंदा में तू और सूरज में तू
मैया ज्योति में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया हरदिल में तू और धड़कन में तू
सबकी आँखो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया जल्दी से आ अब दर्शन दिखा
सारी संगत ने तुझको पुकारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।