Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya humko tera bada sahara hai,मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,durga bhajan

मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है

मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया हर गुल में तू गुलशन में है तू
मा बहारो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया फूलो में तू और कलियो में तू
मैया खुश्बू में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया गंगा में तू और जमुना में तू
मैया लहरो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया चंदा में तू और सूरज में तू
मैया ज्योति में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया हरदिल में तू और धड़कन में तू
सबकी आँखो में तेरा नज़ारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया जल्दी से आ अब दर्शन दिखा
सारी संगत ने तुझको पुकारा है।।मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।



मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है
मेरी नैया का तूही किनारा है।।

Leave a comment