छलिया छैल छबीले के मुकुट छटा साजे है टेढ़ी। गल मणि माल कानों में कुंडल तो कर कमलों में मुरली है टेढ़ी। कारी कारी घुंगर वारी नेट लटक रही जुल्फें है टेढ़ी।गल मणि माल कानों में कुंडल तो कर कमलों में मुरली है टेढ़ी।
कदम के पेड़ की छांव खड़े कमर कमाल कर के है टेढ़ी। पीताम्बर फर फर फहराता तो तिरछे चरनन एड़ी टेढ़ी। हर बात टेढ़ी हाथो टेढ़ी चाल है टेढ़ी चाले टेढ़ी। चितचोर चन्द के चित चढ़गी तो नैनों मे बसी चितवन टेढ़ी।
जय यदुनन्दन जय घनश्याम जय श्री राधे कृष्णा। जय यदुनन्दन जय घनश्याम जय श्री राधे कृष्णा।जय यदुनन्दन जय घनश्याम जय श्री राधे कृष्णा।जय यदुनन्दन जय घनश्याम जय श्री राधे कृष्णा।