तर्ज-यारों सब दुआ करो।
बाबा तुम जो मिल गए, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए, शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया, चमका सितारा के गगन हो गया, हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे, हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे, झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन, बाबा तुम जो मिल गये, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए, शुकराना तेरा मेरे सांवरे ।।
तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं, दर दर मारा मारा फिरता कहीं, तन मन वारुं भी तो कम सांवरे, खुशियां लुटाये तू गज़ब सांवरे, लागि रहे तेरी बाबा दिल में लगन, बाबा तुम जो मिल गये, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए, शुकराना तेरा मेरे सांवरे ।।
चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके, देखे जाएँ आँखें पलकें ना झपके, जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू, उसके तो वारे न्यारे कर देता तू, जादुगारे जादुगारे तेरे ये नयन, बाबा तुम जो मिल गये, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए,शुकराना तेरा मेरे सांवरे ।।
हँसता ये गाता घरबार दे दिया, फुलवारियों सा परिवार दे दिया, रोज़ सुबह शाम जय जयकार तेरी हो, ‘लहरी’ चाहे दिल से पुकार तेरी हो, भावों से भरे है बाबा तेरे ये भजन, बाबा तुम जो मिल गये, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे. जाने कब बदल गए, शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।
बाबा तुम जो मिल गए, फूलों जैसे खिल गए,गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए, शुकराना तेरा मेरे सांवरे,