Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bahut din ho gaye baba ko dekhe,बहुत दिन हो गए बाबा को देखे,shyam bhajan

बहुत दिन हो गए बाबा को देखे,

बहुत दिन हो गए बाबा को देखे,
बाबा को देखे सांवरिया को देखे,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे……..



सुनी है दुनिया मेरी श्याम के बेगैर,
नजरे है फेरी बाबा लेते नही खैर,
मैं भी पुकारू दिल में श्रधा को लेके,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे……….



मोटे मोटे नैनो में कजरे की धार,
आँख में छा रहा प्यारा शिंगार,
बाबा हमे देदो ख़ुशी अनसु को लेके,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे………..



धन दोलत न मान चाहिए तरस रहा हु,
तेरा साथ चाहिए,
चरणों में रहू पड़ा जगह तो देदे,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे……….



बावरा हो गया मैं रहू बेचैन रात में रोये नैना मेरे दिरैन।
करती है विना तेरे दर्शन को लेके,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे…

बहुत दिन हो गए बाबा को देखे,
बाबा को देखे सांवरिया को देखे,
बहुत दिन हो गए बाबा को देखे……..

Leave a comment