Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba aao to manda ri bata kar lyu,बाबा आओ तो मनड़े री बात कर ल्यूँ,shyam bhajan

बाबा आओ तो,
मनड़े री बात कर ल्यूँ



तर्ज पिया आओ तो

बाबा आओ तो,
मनड़े री बात कर ल्यूँ।




बाबा आओ तो,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
थारे चरणा में नैणा सु,
बरसात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
आजा रे आजा रे सांवरिया,
थाने आया सरसी,
मनड़े री प्यास तो,
बुझाया सरसी।।




श्याम धणी थारी,
ओल्यू घणी आवे,
पागल मन ने,
कुण समझावे,
आंख्या म्हारी नीर बहावे,
आंख्या म्हारी नीर बहावे,
मनड़ो तो म्हारो धीर ना लावे,
मोती सीप सो,
थाको म्हाको साथ कर ल्यूं,
बाबा आओ तों,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों।।




सांवरा आजा,
या तू बुला ले,
चरणा री दासी,
मन्ने बना ले,
सेवा में बाबा इब तो लगा ले,
सेवा में बाबा इब तो लगा ले,
अर्ज करूँ मैं शरण बसा ले,
फूल खुशबु सो,
थाको म्हाको साथ कर ल्यूं,
बाबा आओ तों,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों।।





विरह में बाबा,
मर नहीं जाऊं मैं,
थारे सिवा और,
कुण ने बुलाऊँ मैं,
चोखानी जाणे जी नहीं पाऊं मैं,
चोखानी जाणे जी नहीं पाऊं मैं,
था बिन कुण ने दुखड़ो सुनाऊँ मैं,
केवे केमिता भी,
थाको म्हाको साथ कर ल्यूं,
बाबा आओ तों,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों।।





बाबा आओं तो,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
थारे चरणा में नैणा सु,
बरसात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
मनड़े री बात कर ल्यूँ,
बाबा आओ तों,
आजा रे आजा रे सांवरिया,
थाने आया सरसी,
मनड़े री प्यास तो,
बुझाया सरसी।।

Leave a comment