तर्ज,होली खेल रहे कन्हाई
नाचे ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
मेहंदीपुर की गलियों में,
सालासर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में।
कैसे राम लखन गुण गाए,
सीता मंद मंद मुस्काए,
कैसे राम लखन गुण गाए,
सीता मंद मंद मुस्काए,
धरके श्रीराम का ध्यान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में।
बालाजी भर के चाव में,
नाचे जाणे राम के ब्याह में,
बालाजी भर के चाव में,
नाचे जाणे राम के ब्याह में,
पुरे करे सबके अरमान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में ।
एक हाथ में गदा विराजे,
गल में वैजन्ती साजे,
एक हाथ में गदा विराजे,
गल में वैजन्ती साजे,
राखे सब भक्ता का मान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में ।
करते सबपे किरपा भारी,
ओ कलयुग के अवतारी,
करते सबपे किरपा भारी,
ओ कलयुग के अवतारी,
सुरिंदर फौजी को दो ज्ञान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में ।
नाचे ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में,
मेहंदीपुर की गलियों में,
सालासर की गलियों में,
नाचें ठुमक ठुमक हनुमान,
मेहंदीपुर की गलियों में ।