मन तुमसे लगा है ओ सांवरे,दिल तुमसे लगा
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा है…….
तेरे सिर पे मुकुट है ओ सांवरे,उस पे हीरा जडा
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा…..
तेरे नैनों में कजरा ओ सांवरे,तू तो नटखट बडा
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा…..
तेरे होठों पे मुरलियाँ ओ सांवरे,जिसने पागल
किया है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा……
तेरी मधुर मुस्कनियाँ ओ सांवरे,जिसने घाँयल
किया है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा…..
तेरा पीला पीताम्बर ओ सांवरे,जिस पे गोटा लगा
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा ……..
तेरे पैरों में पैजनियाँ ओ सांवरे,जिसमें घुघरूँ जड़ा है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा…….
तेरे संग में है राधा ओ सांवरे,जोडी बडी ही प्यारी
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा………
मन तुमसे लगा है ओ सांवरे,दिल तुमसे लगा
है ओ सांवरे,मन तुमसे लगा है…….