Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Bihari ghar mera braj me bana doge to kya hoga,बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,krishna bhajan

बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा

बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,



अभी तुम सामने कभी, अभी तुम हो गए ओझल,
प्रभु यह बीच का पर्दा हटा लोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

मेरे गोपाल गिरिधारी, मेरे गोपाल बनवारी,
मुझे भी अपनी सखिओं में मिला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,



सुना है तुमने वृन्दावन में दावानल बुझाई थी,
मेरी भी आग हृदय की बुझा दोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,



दयानिधि मैं तुम्हारे पास आने को तरसती हूँ,
मुझे खुद रास्ता अपना बता दोगे तो क्या होगा,
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा,

Leave a comment