Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Govind sahara do gopal sahara do,गोविन्द सहारा दो गोपाल सहारा दो,shyam bhajan

गोविन्द सहारा दो, गोपाल सहारा दो,

गोविन्द सहारा दो, गोपाल सहारा दो, जग भवर में मन भटके, इस मन को किनारा दो, गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो।



तूफान में माया के, कहीं हम ना बह जाएं, कहीं दाग गुनाहों के, इस मन पे ना रह जाए, हर पाप जो धो दे, वो अमृत धारा दो, गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो ।

अर्जुन को दिया था जो, वो ज्ञान हमें दे दो, तुम भक्त सुदामासी, पहचान हमें दे दो, मीरा को मिला था जो, हमें वो एकतारा दो, गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो।



करुणा रस बरसाओ, प्रभु प्रेम के झरनो से, मन जुड़ा रहे माधव, इन पारस चरणों से, जन्मो के लिए ऐसा, लिख भाग्य हमारा दो, गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो।

गोविन्द सहारा दो, गोपाल सहारा दो, जग भवर में मन भटके, इस मन को किनारा दो, गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो।

Leave a comment