Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Najre jara Mila le ye shyam khatu wale,नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले,shyam bhajan

नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले,

नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले,
अपना मुझे बना ले ऐ श्याम खाटू वाले…………


आया शरण में तेरी फरियाद सुन लो मेरी,
जल्दी करो सुनाई किस बात की है देरी ,
क्यों न मुझे संभाले ऐ श्याम खाटू वाले,
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले……….



हारे का साथ देते अटकी हुई को खेते ,
तेरा आसरा है मुझको क्यों न शरण में लेते,
चरणों में तू बिठा ले ऐ श्याम खाटू वाले,
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले……………



तेरी दया का प्यासा आया हूं लेके आशा ,
नज़रें मिला के देखो पढ़ लोगे दिल की भाषा,
कितने हैं दिल में छाले ऐ श्याम खाटू वाले,
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले………….



दर पे खड़ा सवाली वापस न जाये ख़ाली,
कुमलाह न जाये पौधा सुन लो चमन के माली,
बिन्नू को तू बचा ले ऐ श्याम खाटू वाले,
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले……

नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले,
अपना मुझे बना ले ऐ श्याम खाटू वाले…………

Leave a comment