Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Thumak thumak chali aana Maiya mere angane me,ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,durga bhajan

ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,

ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,
मेरे अंगने में, मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



रास्ते में मैया फूल बिछे हैं,
फूल बिछे हैं, मैया फूल बिछे हैं,
पाँव धरी चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



रस्ते में मैया दीप जले हैं,
दीप जले है मैया दीप जले है,
ज्योत जलाती चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



रस्ते में मैया कलश धरे हैं,
कलश धरे हैं, कलश धरे हैं,
अमृत बरसाती चले आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



रस्ते में मैया भोग धरे हैं
भोग धरे हैं, मैया भोग धरे हैं,
भोग लगाती चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



रस्ते में मैया भक्त खड़े हैं,
भक्त खड़े हैं, मैया भक्त खड़े हैं,
दरस दिखाती चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।



ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अंगने में,
मेरे अंगने में, मैया मेरे अंगने में,
ठुमक ठुमक चली आना मैया मेरे अँगने में।

Leave a comment