Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tune abtak nibhaya hai shyam aage bhi to nibhana padega,तूने अब तक निभाया है श्याम आगे भी तो निभाना पड़ेगा,shyam bhajan

तूने अब तक निभाया है श्याम, आगे भी तो निभाना पड़ेगा

तूने अब तक निभाया है श्याम, आगे भी तो निभाना पड़ेगा। एक तेरा भरोसा है श्याम, हाथ अपना बढ़ाना पड़ेगा।

मेरी सेवा का परिणाम है, तूने खुशियों की सौगात दी। सुखा बंजर था जीवन मेरा, तूने गंगा सी बरसात दी। मैं तो तेरा कर्जदार हूं, और कर्जा बढ़ाना पड़ेगा।

तूने अब तक निभाया है श्याम, आगे भी तो निभाना पड़ेगा। एक तेरा भरोसा है श्याम, हाथ अपना बढ़ाना पड़ेगा।

अश्क बहते हैं शुक्राने में, कितना एहसान है तुमने किया। आई नौबत नहीं कुछ कहूं, तूने पहले ही इतना दिया। प्रेम का यह खजाना प्रभु तुम को हर पल लूटाना पड़ेगा।

तूने अब तक निभाया है श्याम, आगे भी तो निभाना पड़ेगा। एक तेरा भरोसा है श्याम, हाथ अपना बढ़ाना पड़ेगा।

मेरा सौभाग्य है तू मिला, तूने पकड़ी है बाहें मेरी। मेरा परिवार खुशहाल है, हुई आसान राहे मेरी। कहता चोखानी भक्तों के घर, एक दिन तुमको आना पड़ेगा।

तूने अब तक निभाया है श्याम, आगे भी तो निभाना पड़ेगा। एक तेरा भरोसा है श्याम, हाथ अपना बढ़ाना पड़ेगा।

Leave a comment