तर्ज, तूं किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा
तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा। लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
रखना तू लाज मेरी मेरे साथ में आ जाना। तू मेरा मैं तेरा सबको बतला जाना। छोटी सी कुटिया में दरबार सजाऊंगा।लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा। लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
ना कोई कमी बाबा श्रद्धा में है मेरी। कोई कसर ना छोडूंगा मनुहार में मैं तेरी। जहां पांव धरेगा तु वहां मैं बिछ जाऊंगा।लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा। लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
तेरा कीर्तन करने को नहीं ज्यादा लगता है। तेरा प्रेमी हो तुम हो इतना ही लगता है। भाव के सचिन भूखे उनको भी बुलाऊंगा। लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।
तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा। लेने को श्याम तुझे तेरे खाटू आऊंगा।