Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sari duniya me jiska darwar nirala hai,सारी दुनिया में जिसकादरबार निराला है,shyam bhajan

सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,

सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है,
हारे हुये को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है।



मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।



सुंदर सुंदर पुष्पों में,
एक बैठी छवि निराली,
मस्तक पर चंदन का टीका,
मूछे हैं मतवाली,
प्यारा प्यारा मुखड़ा जिनका,
सबको लुभाता है
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।



मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।



एक तीर से पीपल के,
पत्तों को छेद दिया था,
मुरली वाले के चरणों में,
शीश का दान किया था,
मां को वचन ये दे आया,
हारे का सहारा है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।



मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजा कर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।



बड़ा दयालु बड़ा कृपालु,
मेरा बाबा श्याम,
हार के डर पे जो भी जाता,
हाथ वो लेता थाम,
अपने भक्तों पर ये बड़ा ही,
प्यार लुटाता है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।



मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।



जब जब देखु तुमको बाबा,
मैं तुझमें खो जाऊं,
मन करता है बाबा,
तेरे खाटू में बस जाऊं,
हर मुश्किल में संजय दीप,
का साथ निभाता है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है,
कोई और नहीं वो,
मेरा खाटूवाला है।



सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है,
हारे हुये को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है।



मेरा सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सरकार,
सजाकर बैठा है बैठा है,
खाटू में दरबार।

Leave a comment