Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jay shree shyam jay shree shyam jay shree shyam kahiye,जय श्री श्याम जय श्री श्यामजय श्री श्याम कहिये,shyam bhajan

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये,

तर्ज, सीताराम सीताराम सीताराम कहिए

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये,
रखे श्याम जिस हाल में भक्तों,
हँसी ख़ुशी रहिये,
जय श्री श्याम कहिये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये।



मन में हो श्याम नाम,
हो निशान हाथ में,
संकट में ना घबराना,
श्याम जी हैं साथ में,
श्याम जी हैं साथ में,
विधि का विधान जान,
हानि लाभ सहिये,
रखे श्याम जिस हाल में भक्तों,
हँसी ख़ुशी रहिये,
जय श्री श्याम कहिये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये।



वक्त से पहले प्यारे,
कुछ नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वो ही जो,
श्री श्याम जी भायेगा,
श्याम जी भायेगा,
फल आशा त्याग,
शुभ काम करते रहिए,
रखे श्याम जिस हाल में भक्तों,
हँसी ख़ुशी रहिये,
जय श्री श्याम कहिये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये।



जीवन की डोर सौंप,
श्याम धणी के हाथ में,
ख़ुशी के वो फूल,
चाहे गम के कांटे बाँट दे,
गम के कांटे बाँट दे,
दिन रात जोड़े हाथ,
जय श्री श्याम कहिये
रखे श्याम जिस हाल में भक्तों,
हँसी ख़ुशी रहिये,
जय श्री श्याम कहिये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये।



बाबा जी से आस रख के,
बाकी आस छोड़ दे,
नाता एक दाता से रख,
बाकी नाते तोड़ दे,
साधू संग श्याम रंग,
अंग अंग रंहिये,
रखे श्याम जिस हाल में भक्तों,
हँसी ख़ुशी रहिये,
जय श्री श्याम कहिये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम कहिये।

Leave a comment