Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba ka leke naam karoge koi kaam kaam hoga hi hoga,बाबा का लेके नाम करोगे कोइ काम काम होगा ही होगा,shyam bhajan

बाबा का लेके नाम,करोगे कोइ काम, काम होगा ही होगा

बाबा का लेके नाम,करोगे कोइ काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा।



बाबा में बड़ी है शक्ति, तू करले इनकी भक्ति, कलयुग का देव निराला, गिरतो को इसने संभाला, बाबा का लेकें नाम, करोगे कोई काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा।



जिसने भी नाम लिया है, बाबा ने काम किया है, जिसने भी याद किया है, बाबा ने साथ दिया है,
बाबा का लेकें नाम,बाबा का लेके नाम, करोगे कोई काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा।



बाबा में बड़ी है शक्ति, तू करले इनकी भक्ति, कलयुग का देव निराला, गिरतो को इसने संभाला, बाबा का लेकें नाम, करोगे कोई काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा।

कुछ देर भले हो जाए, अंधेर नहीं है यहाँ पर, बाबा जैसा दिलवाला, कोई देव नहीं है यहाँ पर, बाबा का लेकें नाम, करोगे कोई काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा ।



बाबा को याद करेगा, हरदम तेरे पास रहेगा, ‘बनवारी’ दिल में बसा ले, बाबा को अपना बना ले, बाबा का लेकें नाम, करोगे कोई काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा ।

बाबा का लेके नाम,करोगे कोइ काम, काम होगा ही होगा, काम होगा ही होगा।

Leave a comment