Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ahilawati ne jayo lal badhayi bato bhakta ne,अहिलवती ने जायो लाल बधाई बांटो भक्ता ने,shyam bhajan

अहिलवती ने जायो लाल, बधाई बांटो भक्ता ने





तर्ज- यशोदा माँ के होयो लाल

अहिलवती ने जायो लाल, बधाई बांटो भक्ता ने, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।



बनड़े जैसा श्याम सजा है, ढोल नगाड़ा शंख बजा है, कहती है खड़ताल, बधाई बांटो भक्ताने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।

कार्तिक की ग्यारस है आई, सारे जगत में खुशियां छाई, मन गाए हो के खुशहाल, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।



जो देखे हो जाए दीवाना, मस्तक तिलक सजा है सुहाना, घूंघर वारे बाल, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।

खुशियों से दामन ये भरेगा, दिन पावन दुःख दूर करेगा, होगा ‘बेधड़क’ कमाल, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटी भक्ता ने



अहिलवती ने जायो लाल,
बधाई बांटो भक्ता ने, बधाई बांटो भक्ताने, बधाई बांटो भक्ता ने, अहिलवती ने जायों लाल, बधाई बांटो भक्ता ने।

Leave a comment