Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maye tere dar par aaye tere darshan paye,माये तेरे दर पर आये तेरे दर्शन पाए,durga bhajan

माये तेरे दर पर आये तेरे दर्शन पाए,

माये तेरे दर पर आये तेरे दर्शन पाए,
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आये तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये, तेरे दर्शन पाये।



तू जग जननी तू माँ भवानी,
तू कल्याणी हे महारानी,
तेरी शरण में जो कोई आता,
मन मंदिर के डीप जलाता,
योग ध्यान से खुद को बना कर,
अपने पराये का भेद मिटाता,
माये तेरे दर पर आएं।



तू मंज़िल है तू ही है किनारा,
भटके हैं रही तू ही माँ सहारा,
ऊँची तेरी शान है माये,
मेरी रूह तेरा गुण गाये,
नवदुर्गा का भजन बनाकर,
दास प्रवीण तेरी महिमा गाये,
माये तेरे दर पर आएं।

माये तेरे दर पर आये तेरे दर्शन पाए,
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आये तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये, तेरे दर्शन पाये।

Leave a comment