आयो है जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
देंगे मिलकर आजा बधाई,
हम अपने श्री श्याम का,
आयो है जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
आयो है जन्म दिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।
सजा दिया दरबार श्याम का,
फूलों और गुब्बारों से,
बागो में सज धज कर,
बैठे बाबा म्हारे शान से,
बाबा को कहीं नज़र ना लागे,
काजल टीका वार दो,
आयो है जन्म दिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।
ढोल बजे मृदंग बजे,
और बाज रहे ढप चंग,
बाबा के संग नाचेंगे हम ,
होकर मस्त मलंग,
केक खिलाएं और मिठाई,
श्याम धणी सरकार को,
आयो है जन्म दिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।
कार्तिक शुक्ल पक्ष में जन्मे,
मोरवी लाल हमारे हैं,
कलयुग के अवतारी बाबा,
हारे के वो सहारे हैं,
संजय दीप अपने भजनों से,
रिझा रहे बाबा श्याम को
आयो है जन्म दिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।
आयो है जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
देंगे मिलकर आजा बधाई,
हम अपने श्री श्याम का,
आयो है जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
आयो है जन्म दिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।