Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Radha kahne lagi apne ghanshyam se tera murli bajana gajab ho gaya,राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया,krishna bhajan

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया

बोली माता यशोदा सुनो सांवरे। तूने खाई है माटी दिखा मुख मुझे। तेरा माटी का खाना तो फिर ठीक था। खोलकर मुख दिखाना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

लेकर ग्वालो की टोली चले सांवरे। जाकर गोपी के घर में घुसे सांवरे। चोरी पकड़ी गई मार पड़ने लगी। तेरा माखन चुराना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

कल आऊंगी पनिया भरन को वहां। फिर वहीं पर मुलाकात हो जाएगी। चोरी पकड़ी गई डांट पड़ने लगी, तेरा पनघट पर आना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

Leave a comment