Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sath choda jaha ne to kya hai gila Humsafar sawra mujhko Aisa Mila,साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला हमसफ़र साँवरा मुझको ऐसा मिला,shyam bhajan

साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफ़र साँवरा मुझको ऐसा मिला,

साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफ़र साँवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानों की रूह,
जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।



अब ना डर ना फिकर की ना,
कोई बात हैं,
जब से ठाकुर ने पकड़ा,
मेरा हाथ हैं,
मेरी साँसों की पूँजी तुम्हारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।



खुदगर्ज सारी दुनिया में,
उलझा रहा,
अपने रिश्ते की डोरों,
सुलझा रहा,
बिन तेरे श्याम कैसी,
लाचारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।



प्रभु सब जानते हैं,
दिलों की बात,
श्याम मुश्किल में देते हैं,
सबका साथ,
गुफ़्तगू श्याम भक्तों से,
प्यारी, प्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।



कृष्ण करना करम,
जीना खुशहाल हो,
मेरी सांसो में तू और,
तेरा ख्याल हो,
अर्जिया सागर मंजूर,
सारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।



साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफ़र सांवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानों की रूह,
जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

Leave a comment