Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sabse sundar sabse pyara mera baba tera dham,सबसे सुंदर सबसे प्यारा मेरा बाबा तेरा धाम,shyam bhajan

सबसे सुंदर सबसे प्यारा मेरा बाबा तेरा धाम,

सबसे सुंदर सबसे प्यारा मेरा बाबा तेरा धाम,
सब पर यू ही कृपा करना मेरे तू घनश्याम,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।



मेरे बाबा खाटू वाले तुम ही हो प्राणों प्यारे,
तेरे बिना इस जीवन में छाए बादल काले,
दूर करो तुम दुखड़े सारे आये तेरे द्वार,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।



मैं दुखिया तेरे दर पे बाबा कब से आस लगाऊ,
नैनो की प्यास बुझा दे जब द्वार तुम्हारे आऊं,
तेरी जय जय कार लगाऊं सुन लो मेरी पुकार,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।



हमने तो सुना है बाबा हारे का तू हो सहारे,
मेरी बीच भंवर में नईया अब तू ही लगा किनारे,
भगत तेरे ये आरती उतारे जपे सुबह और शाम,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।



मेरे बाबा शीश के दानी जो द्वार तुम्हारे आए,
मंसा पूरी कर दे ना पल भर की देर लगाए,
अजब बैसला तुम्हे मनाए कर दो घट मै वास,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।

सबसे सुंदर सबसे प्यारा मेरा बाबा तेरा धाम,
सब पर यू ही कृपा करना मेरे तू घनश्याम,
कन्हैया मुरली वाले ओ बाबा श्याम हमारे।

Leave a comment