मेहदी लेकर आये है मैया साथ में, झीनी – २, रचेगी तेरे हाथ में, दादी भक्ति और श्रद्धा लाये साथ में, झीनी – २, महकेगी तेरे हाथ में ।।
पहले दादी मेंहदी से नुआ करले, मेंहदी का चाव मैया पूरा करले, बड़ी प्यारी लगेगी तेरे हाथ में।मेहदी लेकर आये है मैया साथ में, झीनी – २, रचेगी तेरे हाथ में, दादी भक्ति और श्रद्धा लाये साथ में, झीनी – २, महकेगी तेरे हाथ में ।।
मेंहदी थोड़ी देर तू लगाये रखना, चरणों में हमको बैठाये रखना, मीठी बातें करेंगे तेरे साथ में ।मेहदी लेकर आये है मैया साथ में, झीनी – २, रचेगी तेरे हाथ में, दादी भक्ति और श्रद्धा लाये साथ में, झीनी – २, महकेगी तेरे हाथ में ।।
मेंहदी रचे हाथ मेरे सिर पे रखना, भक्तों को आशीष देती जाना, चूड़ा खनकै मैया जी तेरे हाथ में।मेहदी लेकर आये है मैया साथ में, झीनी – २, रचेगी तेरे हाथ में, दादी भक्ति और श्रद्धा लाये साथ में, झीनी – २, महकेगी तेरे हाथ में ।।